रायगढ़

*✍️विधायक निवास देखने के बजाय सांसद क्षेत्र की सड़कों को देखें नेता प्रतिपक्ष – रानू यादव….*

रायगढ़। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी के द्वारा दिए गए बयान के जवाब में विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रानू यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष महोदया को केवल विधायक निवास तक पहुंचने वाले मार्ग जर्जर नजर आ रहा है जबकि रायगढ़ जिले के सांसद महोदया के घर तक पहुंचने वाले मार्ग कि स्थिति नजर नहीं आ रही है। जशपुर तक पहुंचने वाले मार्गो की हालत कितनी ख़राब यह आज किसी से छिपी नहीं है। किसी भी समस्या को लेकर सांसद महोदया के घर तक पहुंचने में लोगों को कितनी मशक्कत करनी पड़ती है। यह नेता प्रतिपक्ष महोदया खुद जानती है। आपके सांसद महोदया को भी इसकी जानकारी नहीं है ऐसा नहीं है बावजूद इसके अपने क्षेत्र की जर्जर सडको को उनके द्वारा सुधारने में रूचि न लेना समझ से परे है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से युवा कांग्रेस नेता यादव ने यह भी कहा कि इसके पूर्व में आपके भाजपा विधायक के कार्यकाल में भी रायगढ़ शहर के सडको की हालत कितनी ख़राब थी यह यहाँ की जनता भली भांति जानती है। शहर के जिन मार्गो की बात कर रही है वह भी बरसात के समय ऐसी जर्जर हालत में थी जिन पर लोगों का चलना भी मुश्किल हो रहा था। आपको बता दे कि सीएमओ तिराहा से उर्दना चौक तक कुछ माह पूर्व ही नए सिरे से सड़क निर्माण का भूमिपूजन होने के साथ काम भी शुरू हो चूका है। विधायक प्रकाश नायक के प्रयासों से जिंदल स्टील पावर लिमिटेड द्वारा यह सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। आपको यह भी बता दे कि राज्य सरकार नगर निगम द्वारा बनाई गई शहर के गली मोहल्लो कि सडको की हालत ख़राब नहीं है बल्कि नेशनल हाइवे मार्ग जर्जर है। इन नेशनल हाइवे मार्ग को सुधारने में आपके सांसद महोदया रूचि क्यों नहीं दिखाती। इस मामले में सांसद की निष्क्रियता समझ से परे है जबकि कई बार इसे सुधारने व नए सिरे से निर्माण कार्य किये जाने की मांग की जा चुकी है। विधानसभा सत्र के दौरान निर्माणाधीन रायगढ़ से सराईपाली नेशनल हाइवे मार्ग को लेकर सवाल उठाये गए है। कई जगह अधूरे सड़क निर्माण कार्यो को पूरा करने में आपकी केंद्र सरकार की दिलचस्पी नहीं है। भाजपा के केंद्र सरकार की उदासीनता का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। कांग्रेस युवा नेता ने यह भी कहा कि 15 साल तक छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार राज की उसके बावजूद सडको की हालत क्यों नहीं सुधरी ? छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने अभी ढाई साल हो रहा है और सडको को सुधारने में प्रयास जारी है। रायगढ़ जिले सबसे लंबे पल सूरजगढ़ पल परसरामपुर चौक से पड़ीगांव तक दोनों ओर 6.29 करोड़ अप्रोच रोड का भूमिपूजन विधायक प्रकाश नायक द्वारा हाल ही में किया गया है और निर्माण कार्य शुरू भी हो चूका है। इसके साथ-साथ विधायक निवास पहुंच मार्ग हीरापुर चौक से ढिमरापुर चौक तक नए सिरे से सड़क निर्माण कार्य किये जाने के प्लानिंग विधायक श्री नायक द्वारा की गई है व जल्द ही राज्य शासन को इसका प्रस्ताव भेजा जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button