देश
*✍️मौसम विभाग ने लगाया बारिश का पूर्वानुमान और जारी किया येलो अलर्ट….22 जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश….*

RGHNEWS मध्यप्रदेश के 22 जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है। नमी की वजह से कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जताया है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज जबलपुर संभाग के जिले, सागर , दमोह , उमरिया , विदिशा , रायसेन , इंदौर , धार , उज्जैन , देवास , नीमच , मंदसौर , गुना , होशंगाबाद जिलों में बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल में भी शाम के समय गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।



