रायगढ़

*✍️मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ भारत बंद के तहत रायगढ़ में भी रैली निकाली गई✍️*

( RGH NEWS ) रायगढ़। मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ भारत बंद के तहत रायगढ़ में रैली निकाली गई जिसमें मोदी सरकार की कारपोरेट परस्त मजदूर किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी बंद का मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने समर्थन किया है।
पार्टी जिला सचिव द्वारा बताए गए मोदी सरकार देश में श्रम कानून में कारपोरेट घरानों के हितों में परिवर्तन कर श्रमिकों के अधिकारों में कटौती कर रहे हैं मजदूरों के ट्रेड यूनियनों के अधिकार को भी समाप्त करना चाहती है अब उद्योगों में अस्थाई मजदूर के बदले निश्चित समय अवधि रोजगार योजना मतलब जितने घंटों को काम होगा उतना ही समय तक मजदूर को रखा जाएगा यह नीति ठेका पद्धति से भी भयानक है जिसे लागू होने के बाद श्रमिकों के पास अपने अधिकारों के लिए कोई भी विकल्प नहीं रह जाएगा जिला सचिव ने यह भी कहा कि सरकार पर सार्वजनिक क्षेत्र की निजी करण करने की मुहिम की तीखी आलोचना करते हैं मोदी सरकार मुनाफे में चल रहे उद्योगों को सस्ते दरों में निजी वाली को बेच रही है कोयला, इस्पात, रेल, विमान, बीमा, संचार जैसे बुनियादी क्षेत्रों का निजीकरण कर देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता को भी समाप्त कर रही है। माकपा नेता ने यह भी कहा कि देश में किसानों की स्थिति काफी दयनीय है उनके फसल के वाजिब दाम किसानों को नहीं मिल रहा है औसतन प्रति 38 मिनट में एक किसान कर्ज के बोझ से आत्महत्या करने को विवश है केंद्र सरकार किसानों के कर्ज माफ करने के बदले उद्योग घराने का कर्ज माफ करने पर अमादा है मोदी सरकार पर विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीए ए एनआरसी के जरिए वह हमारे संविधान की धर्मनिरपेक्ष के उसूलों के खिलाफ काम कर रहे हैं इस भारत बंद का जिले में साप्ताहिक अवकाश होने के कारण दुकाने पहले से ही बनती है जिसके कारण रायगढ़ में बंद का कोई विशेष असर नहीं दिखा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button