रायगढ़

✍️मछली पकड़ने में इतना मगन हो गए ,लॉक डाउन को खुलकर उड़ा रहे हैं मजाक देखें पूरा वीडियो✍️*

 
ऐसी उम्मीद नहीं थी सरपंच जी मछली पकड़ने में इतना मगन हो गए हैं लॉक डाउन के खुलकर उड़ा रहे हैं मजाक
RGH NEWS. सारंगढ़ से – लक्ष्मी नारायण लहरे रायगढ / कोसीर । कोसीर मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर ग्राम सिंघनपुर में सुबह सुबह गांव के कुछ जिम्मेदार लोग जाल पकड़कर गांव के तालाब में मछली पकड़ने पहुंचे थे तब गांव के ग्रामीणों से रहा नहीं गया और घर-घर से लोग जाल पकड़कर तालाब में मछली पकड़ने लगे देखते ही देखते सामाजिक दूरी का मखौल उड़ा और लॉक डाउन मजाक में बदल गया जो लोगों की जागरूकता पर सवाल खड़ा करती है इस समय पूरा भारत
कोरोना वायरस से लड़ रहा है और गांव में लोग मछली पकड़ने को ललायित हैं गांव के लोगों को समय रहते जागरूकता का परिचय देने की जरूरत है लोग धैर्य रखें और सरकार की गाइड लाइन का पालन करें व्यवस्था को ना बिगाड़े । ताला बंदी का पालन कर अपने आप को सुरक्षित रखे घर में रहे आज जिस तरह 100 से भी अधिक ग्रामीण तालाब में मछली पकसने तालाब में पहुचे थे वह कोई छोटी घटना नहीं है पंच -सरपंच भी इस कृत्य के जिम्मेदार दिख रहे है ।ग्रामीणों को धैर्य रखने की जरूरत है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
x