अन्य खबर
*✍️बोलेरो वाहन से की जा रही थी, शराब की तस्करी नाकेबंदी कर के बरमकेला पुलिस ने पकड़ा✍️*
( RGH NEWS ) आज दिनांक 21/11/19 को थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक डी.के. मारकण्डे के नेतृत्व में थाना बरमकेला के सउनि विजय गोपाल एवं हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम लेंध्रा लक्ष्मीनारायण कर्ष के होटल के सामने मेन रोड पर मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी कर शराब रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस को सूचना मिली थी कि बोलेरा वाहन जिसमें हमारा उद्देश है आपका सेवा करना लिखा है उसमें शराब की तस्करी की जा रही है । रेड कार्यवाही में एक सफेद बोलेरो क्रं. CG13UA-3908 में *आरोपी विजय सिदार पिता भागीरथी सिदार 32 साल निवासी कालाखूंटा थाना डोंगरीपाली* शराब लेकर आते पकड़े जिसके पास से *40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 8000* व बोलेरो गाड़ी जप्त किया गया है । आरोपी के विरूद्ध थाना बरमकेला में धारा 34(1)क (2), 59 (क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है ।