✍️बंद कमरे में दाँव लगाते 7 जुआरियों को पुलिस ने दबोचा✍️
बिलासपुर || लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बिक्री और जुआ की जैसे बाढ़ सी आ गई है । एक बार फिर चकरभाटा पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 37,000 रु नगद भी बरामद किए गए। इन दिनों खाली वक्त का इस्तेमाल जुआरी जुआ खेलकर कर रहे हैं। पुलिस भी लगातार ऐसे लोगों पर निगाह रखे हुए हैं । इसी कड़ी में चकरभाटा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम छतौना इंदु अमेजिका कॉलोनी के मकान नंबर 31 में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं । सूचना मिलते ही हमराह स्टाफ ने योजना बनाकर छतौना इंदु अमेजिका कॉलोनी के मकान नंबर 31 में धावा बोला, जहां 7 जुआरी रंगे हाथों पकड़े गए। पुलिस ने मुन्ना गोयल, मुकेश अग्रवाल ,मनीष सिंह ,अश्वनी शर्मा ,भगवान गोयल, संजू मानिकपुरी और सुशील चौबे को गिरफ्तार कर उनके पास से 37,000 रु और 7 मोबाइल भी जप्त किया। यह सभी लोग सोशल डिस्टेंस नियम का उल्लंघन कर रहे थे लिहाजा जुआ एक्ट के साथ इनके खिलाफ धारा 188 के तहत भी कार्रवाई की गई है।