राजनीतिक

*✍️प्रदेश पंचायत सचिव संघ ने माननीय टी एस बाबा को सौंपा आवेदन✍️*

 
( RGH NEWS )  रायगढ़ आज माननीय टी एस बाबा जी के रायगढ़ आगमन होते ही कांग्रेस और आमजनों के बीच पहुचे बाबा साहब सब से रूबरू होने के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचयात सचिव संघ जिला रायगढ़ के
सचिव (अध्यक्ष) सत्यानंद पटनायक (कार्यकारी अध्यक्ष) लोकनाथ जेना (सचिव) श्याम चौहान एवम सभी 9 बिकास खंड से लगभग 200 सचिव जिसमे महिला सचिव भी शामिल थी । सचिवो का मुख्य मांग 2 वर्ष की सेवा अवधि पश्चात 5200-20200 के वेतन मान ग्रेट बेतन 2400 एवम करारोपण के पद पर सत प्रतिशत पदोन्नति का लाभ दिए जाने को लेकर कुछ मांगे थी उसे आवेदन के रूप में दिया गया इससे पहले भी बाबा साहब को विधान सभा चुनाव के समय समस्त सचिव ने आवेदन दिया गया था तब बाबा साहब ने सचिवो को अस्वाशन दिया गया था की हमारी सरकार बनने के बाद वेतन बढ़ाने पर चर्चा किया जायेगा पर अभी तक इस विषय कुछ नही हुआ आज आवेदन देने के उपरांत बाबा साहब ने आज सचिवो का आवेदन लेते ही इस आवेदन पर विचार करने का मत जाहिर किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button