✍️नशे में बेटे ने अपनी ही मां का सिर धड़ से अलग किया, बीच बचाव में बहन भी गंभीर रूप से घायल✍️
बिलासपुर ।। मुंगेली में एक लोमहर्षक घटना में कलयुगी बेटे ने अपनी मां को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया। बीच बचाव करने आई अपनी बहन पर भी प्राणघातक हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मरणासन्न स्थिति में उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि युवक कुछ काम नहीं करता है, जिसे लेकर मां समझाइश देती थी। यह उसे नागवार गुजरा और कुल्हाड़ी से अपनी मां का गला काट डाला और खून से सने कुल्हाड़ी को अपने घर के पास लहराते हुए घूम रहा था।
मुंगेली के रामगोपाल तिवारी वार्ड में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक हाथ पर खून से सना टंगिया लेकर करीब 20 मिनट तक तांडव मचाता रहा। यह देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और पड़ोसियों ने उसे बहुुत समझाया, तब जाकर उसने टंगिया छोड़ा। मुंगेली के रामगोपाल तिवारी वार्ड में पंप ऑपरेटर धनीराम यादव का घर है । उसका एक बेटा अनिल उर्फ़ सोनू यादव नशेड़ी है। शराब के साथ वह अन्य नशा भी करता है। इसे लेकर घर के लोग परेशान थे। बार-बार कहने के बाद भी वह कोई काम धंधा नहीं करता था। नशा करने के लिए घर वालों से ही पैसे मांगा करता था। गुरुवार को एक बार फिर वह नशा करने के लिए अपनी मां से पैसे मांग रहा था। इस पर मां सुनीता यादव ( 60) ने पैसा देने से इंकार कर दिया।
जिससे वह आग बबूला होकर टंगिया से अपनी ही मां पर ताबड़तोड़ हमले कर दिया। युवक पर इस कदर खून सवार था कि उसने अपनी मां का सिर धड़ से अलग कर दिया। जब बीच बचाव के लिए उसकी बहन मधु यादव आई तो सोनू ने उस पर भी टंगिये से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे उसके सिर चेहरे और कई जगहों पर चोटें आई है। वारदात के बाद वह मोहल्ले में ही टंगिया लेकर इधर-उधर घूमकर दहशत फैलाने लगा। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि अनिल यादव के पिता धनीराम यादव पंप ऑपरेटर है। घटना के समय वह घर पर नहीं था