रायगढ़
*✍️नगर सैनिकों ने अपनी तमाम समस्याओं का हल निकालने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन✍️*
( RGH NEWS ) रायगढ़। छत्तीसगढ़ नगर सैनिक परिवार कल्याण एसोसिएशन की ओर से अपनी तमाम मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को ज्ञापन सौंपा गया है उनका कहना है कि सरकार उनकी सेवाओं को एक पुलिस आरक्षक के रूप में लेती है और होमगार्ड की पूरी निष्ठा और लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं लेकिन इनका मानदेय केवल ₹13200 ही है जबकि अन्य राज्यों में इसी पद के लिए बेहतर वेतन दिया जा रहा है एसोसिएशन की ओर से पुलिस आरक्षक के समान वेतन भत्ते एवं अन्य सुविधाएं दिए जाने की मांग की गई है। एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि होमगार्ड विभाग में मात्र लगभग 100 अधिकारी कर्मचारी छत्तीसगढ़ सिविल सेवा अधिनियम 1965 के तहत नियमित शासकीय सेवक है जबकि लगभग 9000 स्वयंसेवी सैनिक है।