*✍️धरमजयगढ़ थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न,शांतिपूर्ण ढंग से भाईचारे के साथ मनाएं होली एसडीओपी नायक✍️*
RGH NEWS प्रशांत तिवारी धरमजयगढ़ प्रेम और स्नेह बांटने का त्यौहार होली को अब महज दो दिन शेष बचे है ऐसे में यह पर्व शांति और सौहार्द से मनाने हेतु धरमजयगढ़ थाने में शांति समिति की बैंठक आहूत की गई जिसमें नगर के प्रबुद्ध जन वरिष्ठ नागरिक व जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
होली के मद्देनजर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी अमित शुक्ला के द्वारा रंगों का पर्व होली को शांति और सौहाद्र से मनाने हेतु शांति समिति की बैंठक आयोजित की गई जिसमें एसडीओपी श्री नायक की अध्यक्षता में होली त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने के लिए चर्चा व विचार-विमर्श किया गया.बैठक में थाना प्रभारी द्वारा ये भी बताया गया कि मुखौटा पहनकर व शराब सेवन कर बाइक ना चलाएं , तेज़ प्रेशर हार्न का प्रयोग ना करें,महिलाओं के ऊपर कोई जबरजस्ती रंग न डाले और रंग गुलाल के जगह कीचड़ ,पेंट ,मोबिल ,ग्रीस,आदि का उपयोग न करें ,मंदिर मस्जिद जैसे पवित्र धार्मिक स्थल के पास रंग ना डालें ,नगर के डेंजर जोन जैसे आमदरहा की ओर जाने से परहेज़ करें. वहीँ एसडीओपी श्री नायक ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने और शांतिपूर्ण ढंग से भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील किया।आज के शांति समिति की बैठक में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम साहू ,एसडीओपी नायक सर ,थानाप्रभारी अमित शुक्ला ,उपाध्यक्ष टार्जन भारती ,पार्षद रविंद्र रॉय ,पवन अग्रवाल ,विजय यादव ,महेश जेठवानी ,वरिष्ठ नागरिक युसूफ छाया ,इंदु जेठवानी ,राजू अग्रवाल ,संतोष प्रधान , मुस्लिम समाज अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ,ब्लॉक मीडिया प्रभारी असलम खान तिलक ,उत्तम कुमार ,नन्दलाल ,पूर्व पार्षद हेमंत साव,भरत साहू सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.