*✍️जिले के दो थाने को मिला ISO अवार्ड✍️*
(RGH NEWS ) प्रशांत तिवारी रायगढ़। जिले के दो थाने को पहली दफा (International Standards Organization) ISO से सर्वश्रेष्ठ थाना होने का अवॉर्ड मिला है। इसकी जानकारी आज प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा कन्ट्रोल रूम में मीडिया को दी।
पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि पुलिस महानिदेशक द्वारा राज्य के सभी थानों को आमजन के लिये ऐसा सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिये गए, जिनमें मूलभूत आवश्यक संसाधनों के साथ बेहतर भवन, बिजली, पानी, कनेक्टिविटी तथा ऐसी सभी सुविधाएं हों, जहां आने वाले सभी तनाव रहित होकर अपनी बातें पुलिस अधिकारी के पास रख सकें । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा जिले के सभी थानों को उच्च गुणवत्ता एवं बेहतर कामकाज, शासकीय सम्पत्ति का रख रखाव, जांच निस्तारीकरण जैसे मापदंडों को बेहतर करने एवं सामुदायिक पुलिसिंग के जरिये थानाक्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास को बढाये जाने का कार्य करने का निर्देश दिया गया । साथ ही थाना प्रभारियों को विभिन्न संगठनों की गाईडलाईन से पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवगत कराया गया जिस पर सभी थानों द्वारा कार्य किया गया है । एसपी द्वारा बताया गया कि आज सभी थानों में आगंतुकों के लिए बेहतर रिसेप्शन, महिला डेस्क की सुविधा है । थानों में शुद्ध पेयजल के साथ ही चिन्हित थानों को बालमित्र थाना बनाया गया है । इसके साथ ही अपराधों पर नियंत्रण का कार्य करते हुए सामुदायिक पुलिसिंग पर भी कार्य किया जा रहा है । थानाक्षेत्र में चलित थाना लगाकर त्वरित शिकायतों का निवारण की कार्यवाही की जा रही है ।
इन कार्यों में जिले के थाना सरिया व थाना चक्रधरनगर का कार्य अन्य थानों की अपेक्षा बेहतर पाया गया। जिससे इन दोनों थानों के नामों का सुझाव ISO अवार्ड के लिए पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर भेजा गया। जहां पुलिस मुख्यालय की अनुशंसा पर नई दिल्ली से इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन की टीम दिल्ली से रायगढ़ आई जो थाना चक्रधरनगर व सरिया को अपने मापदंडों पर जांच की, जिनमें दोनों थाने सभी मापदंडों को पूरा कर यह अवार्ड पाए हैं । इन थानों का इंफ्रास्ट्रक्चर, रिसेप्शन, महिला डेस्क, बालमित्र पुलिस अधिकारी की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, वाहन स्टैंड आदि सुगम व बेहतर पाए गए । साथ ही इन थानों में सामुदायिक पुलिसिंग एवं क्राइम का निकाल अच्छा है । थाना क्षेत्र की जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा अन्य थानों को भी अगली दफा यह अवार्ड पाने के लिए बेहतर से बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किए व थाना सरिया एवं चक्रधरनगर प्रभारी को बधाई दिए हैं ।