रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️केलो नदी में मिला युवक का शव, जांच में जुटी चक्रधर नगर पुलिस✍️*
RGH NEWS प्रशांत तिवारी चक्रधर नगर थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव में केलो नदी पर एक अज्ञात युवक का शव मिला है। जब यह खबर शहर में फैली तो हड़कंप मच गया और मरीन ड्राइव पर शहरवासियों की भीड़ पहुंचने लगी। मृतक की शिनाख्ती का प्रयास पुलिस की ओर से किया जा रहा है। अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई और यह मृतक युवक कहां का रहने वाला है। चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर रही है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक का शव बहते हुए मरीन ड्राइव तक पहुंचा है।