*✍️अगर आपका भी है सिनेमाघर मे फिल्म देखने का प्लान तो ये खबर है आपके लिए आपको यहाँ मिल रही है मुफ्त टिकट के साथ मुफ्त पॉपकॉर्न…जाने ये कैसे होगा मुमकिन…*
मुंबई .अगर आप सिनेमाघर में जाकर सिनेमा देखना चाहते हैं या फिर आप कोई फिल्म देखने को प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आपको फ्री में फिल्म देखने का मौका मिल सकता है. दरअसल पीवीआर सिनेमा (PVR Cinemas) एक ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत पीवीआर ग्राहकों को मुफ्त में टिकट बांट रहा है. लेकिन इसके लिए पीवीआर ने एक शर्त रखी है. दरअसल यह मूवी टिकट केवल उन लोगों को दिए जाएंगे जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है.पीवीआर ने इस ऑफर का नाम ‘JAB’ रखा है.
पीवीआर के लॉयल ग्राहकों को मिलेगा फायदा
PVR JAB का ऑफर ग्राहक 12 अगस्त से उठाना शुरू कर सकते हैं. इसे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पुड्डुचेरी को छोड़कर अन्य सभी राज्यों के हर पीवीआर सिनेमा में लागू किया जा रहा है. क्योंकि इन राज्यों में पीवीआर को खोलने की अनुमति अभी तक नहीं दी गई है.
ऐसे करें टिकट बुकिंग
यह ऑफर किसी भी भाषा, जॉनर की सभी फिल्मों पर मान्य है. मूवी देखने वालों को दूसरे टिकट पर 150 रुपये तक की छूट भी मिलेगी. ऑफर सीमित अवधि के लिए ही वैध है। यदि आप मुफ्त टिकट प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप पीवीआर वेबसाइट, मोबाइल ऐप और सिनेमाघरों के अलावा BookMyShow पर भी अपना टिकट बुक कर सकते हैं.