छत्तीसगढ़

✍सप्ताह के अलग-अलग दिन अलग-अलग दुकानों के खुलने के लिए आदेश जारी , देखिये किस दिन क्या खुला रहेगा…✍

महासमुंद (सरायपाली)।। लॉकडाउन-3 का जैसे-जैसे वक्त गुजरता जा रहा है छूट का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। जिला प्रशासन ने जिले में किराना, फल, सब्जी के अलावे कुछ गैर जरूरी सेवाओं की दुकानों को खोलने का आदेश दिया था, अब उसमें अन्य रियायतों को जोड़ते हुए बर्तन, ज्वेलरी, कपड़ा, फैंसी स्टोर्स सहित कुछ पैक्ड फूड बेचने वाले होटलों को भी खोलने की इजाजत दी है। सरायपाली नगर पालिका परिषद की तरफ से सीएमओ ने जारी आदेश में सभी दुकानों के लिए अलग-अलग सप्ताह के दिन निर्धारित किये गया है , उसी निर्धारित दिनों पर ही संबंधित दुकानें खोली जायेगी।

शनिवार-रविवार छोड़कर जो दुकानें हर दिन खुलेगी

किराना, डेली निड्स, फल-सब्जी, सब्जी मंडी, मेडिकल स्टोर्स, दुध, डेयरी, पालेट्री, मीट, अंडा, मछली, पशु चारा, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकनिक, आईटी रिपयर, बढ़ई, एग्रीकल्चर पार्ट की दुकान।

सोमवार एवं बुधवार
कपड़ा, सर्राफा, बर्तन, वेल्डिंग वर्कशाप, फोटो कॉपी, फोटो स्टूडियो

सोमवार एवं गुरुवार
सैलून, नाई की दुकान, ऑटोमोबाइल, आटो पार्टस, साइकिल एवं रिपेयरिंग

मंगलवार एवं गुरुवार
छड़, सीमेंट की दुकान, स्टेशनरी, किताब की दुकान, फैंसी स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, चश्मे की दुकान, नगरीय होटल जहां पैक्ट फूड मिले

मंगलवार एवं शुक्रवार
पंखा, कूलर, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिशियन, फ्लैक्स की दुकान, हार्डवेयर की दुकान, फर्नीचर, पूजा समान की दुकान ।

बुधवार एवं शुक्रवार
मोबाइल शॉप, फुटवियर, लकड़ी बांस, टाल, आरामील

शनिवार एवं रविवार
टोटल लाकडाउन, समस्त निजी संस्थान बंद रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button