– हजारो मास्क बनवा कर आम नागरिको को बॉटा विभाष ने
पूरे देश मे कोरोना वाइरस इतने तेज गति से फैल रहा,हर दिन इसके मरीज अब हजारो की संख्या मे निकल रहे,पूरा देश अब इसके गिरफ्त मे आ गया,और देश मे मृत्यु दर भी पहले की तुलना मे काफी बढ़ गया है।अगर हमारे देश मे इस बीमारी को और बढ़ने से रोकना है तो उसके लिए सोशल डिस्टेंस के नियम को प्रत्येक नागरिक को कड़ाई से पालन करना पड़ेगा,और दूसरा घर से बाहर निकलते वक्त मास्क आवश्यक रूप से लगाये,कसी भी सार्वजनिक जगह मे मास्क का प्रयोग जरूर करे।
– जरूरत मंद तक पहुँचा रहे विभाष मास्क
कोरोनो संकटकाल मे मास्क की उपयोगिता को देखते हुवे रायगढ़ कांग्रेस के युवा नेता विभाष सिंह ने भी आम नागरिकों और जरूरत मंदो को मास्क का वितरण किया,मास्क वितरण मे विषेस बात ये रही कि,मास्क बनाने का कार्य उन्होंने अपने ऐसे कार्यकर्ताओ के परिवारों को दिया जो इस लॉकडॉउन के वजह से जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही थी,मास्क बनाने के कार्य से उनके परिवार को भी कुछ आर्थिक सहायता मिल गई।विभाष सिंह अपने अनोखे कार्यो की वजह से भी वैसे ही चर्चा मे रहते है,उनके इस कार्य को भी देख काफी लोगो ने सराहा।सभी छोटी छोटी बस्तियों मे जाकर लोगो को मास्क बाट कर उसकी उपयोगिता समझाई।वैसे जब से लॉकडॉउन देश मे लगा है विभाष सिंह ठाकुर लगातार जरूरत का सामान लेकर छोटी बस्तियों मे जाकर लोगो को बाटते नजर आए।लॉकडॉउन की शुरुवात मे गाँव गाँव जाकर आमजन को विटामिन सी मिल सके इसके लिए संतरे बाटे, उसके बाद बस्तियों मे जाकर राशन का सामान,सब्जियां लगातार बाटते रहे।लगातार इस विषम परिस्थिति मे विभाष सिंह और उनकी टीम द्वारा लोगो की सहायता के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है,जो काबिले तारीफ है।।