छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
✍थाने लाए थे पाकेटमार को निकला कोविड पेशेंट , पूरा थाना क्वारनटाईन में …✍

रायपुर ।। कहावत है पुलिस के फेर में जो गया उसका फँसना तय है लेकिन कोविड 19 के फेर इस कहावत पर भारी पड़ गया है। हुआ यूँ कि छिनतई के आरोप में पुलिस पॉकेटमार को थाने लाई और तबियत से मरम्मत भी की गई । चार दिन बाद वो पॉकेटमार कोविड पेशेंट के रुप में चिन्हांकित हुआ तो नतीजतन कोतवाल से लेकर नगर सैनिक तक क्वारनटाईन सेंटर पहुँच गए हैं।
मामला उड़ीसा के कुंभारपड़ा पुलिस थाने का है। पुलिस एक पाकेटमार को छिनतई के आरोप में थाने लाई थी जहां उसकी जमकर धुनाई की गई । जाँच के दौरान उसे कोविड संक्रमित होने की बात सामने आते ही कोतवाल समेत सभी थाना स्टाफ़ जिनकी संख्या 25 – 30 है, उन्हें क्वारनटाईन सेंटर रवाना कर दिया गया है। पूरे थाने को सैनिटाईज किया गया है। अब से कुछ देर बाद इन सभी का कोविड टेस्ट किया जाएगा।