स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक
रायगढ़। (RGH NEWS ) कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज बैठक ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया। मंच एवं बेरीकेटिंग हेतु उचित मात्रा में लोक निर्माण विभाग को, वनमंडलाधिकारी बांस एवं बल्ली प्रदान करेंगे। निमंत्रण पत्रों की छपाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालन की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल के साफ-सफाई एवं कुर्सियोंं की व्यवस्था, दिव्यांगजनों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्था नगर निगम आयुक्त एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग संयुक्त रूप से करेंगे। वर्षा की संभावना को देखते हुए उन्होंने वाटर प्रुफ पंडाल लगाने के निर्देश दिए। समारोह स्थल पर विद्युत सप्लाई एवं जनरेटर की व्यवस्था के लिए विद्युत विभाग को निर्देश दिए। समारोह स्थल पर रिहर्सल के दौरान बच्चों को लाने ले जाने का दायित्व जिला परिवहन अधिकारी को सौंपा गया। समारोह स्थल पर चिकित्सा दल की व्यवस्था के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए। मंच पर सजावट के लिए गमलों की व्यवस्था सहायक संचालक उद्यानिकी को निर्देश दिए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिवार जनों के बैठने की व्यवस्था के लिए विशेष निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री संवित मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार एवं श्री आर.ए.कुरूवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।