Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

स्टेट टॉपर सुमन पटेल व मेरिट टॉप 10 में स्थान बनाने वाली कुसुम साव से भेंटकर थाना प्रभारी दिये बधाई व शुभकामनाएं

Raigarh News *रायगढ* । रायगढ़ को गौरवान्वित करने वाली स्टेट टॉपर सुमन पटेल व मेरिट टॉप 10 में स्थान बनाने वाली प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीना तथा ओएसडी पुलिस श्री राजेश कुकरेजा के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारीगण द्वारा मिलकर बधाई व शुभकामनाएं देकर उनका हौसला अफजाई किया जा रहा है ।

आज दिनांक 14.05.2022 को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 10वीं व 12वीं के परिणाम घोषित किया गया जिसमें बरमकेला क्षेत्र अंतर्गत निवासरत सुमन पटेल पिता देव कुमार पटेल, माता ममता पटेल द्वारा 98.67% अर्जित कर पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त कर अपने परिवारजन, शिक्षकगण सहित जिलेवासियों को गौरवान्वित की, वहीं टॉपर सुमन पटेल के साथ जिले के 17 मेघावी छात्र-छात्राएं मेरिट टॉप 10 में स्थान बनाया गया है । टॉपर सुमन पटेल मोना मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल बरमकेला की छात्रा थी, इसी स्कूल में अध्ययनरत एक और छात्रा कुसुम साव पिता भुनेश्वर साव, माता रूकमणी साव भी 10वीं बोर्ड में 96.83% अर्जित कर 10वां स्थान प्राप्त किया गया है । इन मेघावी छात्राओं को शुभकामनाएं देने शिक्षक,अधिकारियों तथा शुभचिंतकों का घर पर तांता लगा हुआ है । वहीं क्षेत्र के थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक एल.पी. पटेल तथा थाना प्रभारी सरिया कमल किशोर पटेल द्वारा छात्रा सुमन पटेल एवं कुसुम साव के घर जाकर उनके माता-पिता परिजनों से भेंट कर छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए मिठाई खिलाया गया वह उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button