देश

सोनाली फोगाट की मौत से पहले का एक और वीडियो आया सामने, देखें Video

गोवा के कर्लीज पब का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जहां सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और सोनाली को एक साथ डांस करते देखा जा सकता है.

सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिखाई दे रहा है कि सुधीर अपने हाथ से जबरदस्ती सोनाली को कोई ड्रिंक पिला रहा है. बता दें, सोनाली की मौत के मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें सोनाली का पीए सुधीर सांगवान, दोस्त सुखविंदर, गोवा कर्लीज पब का मालिक और ड्रग पैडलर शामिल हैं. सुधीर और दोस्त सुखविंदर को कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इन दोनों पर सोनाली की हत्या का आरोप है. पुलिस ने सोनाली की मौत में हत्या की धारा भी जोड़ दी है.

पुलिस ने गोवा के अंजुना बीच स्थित कर्लीज पब के मालिक और उस ड्रग पैडलर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, सिन्थेटिक ड्रग्स होटल के उसी वॉथरूम से मिला है, जहां पर सोनाली गई थीं. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 1.5 ग्राम MDMA ड्रग बोतल में डालकर पार्टी के लिए तैयार किया गया था. इसी बोतल से सोनाली फोगाट को ड्रग दिया गया, जिसे पीने के बाद सोनाली की हालत ज्यादा खराब हो गई.

 

वहीं अब गोवा पुलिस की जांच पब में मौजद लोगों पर चल रही है, जो उस रात पार्टी में मौजूद थे. इस मामले में पुलिस अब दो लड़कियों की तलाश कर रही है, जो कि घटना वाली रात कर्लीज पब में मौजूद थीं. साथ ही पुलिस सुधीर से दो मिस्ट्री गर्ल्स के बारे में भी पूछताछ कर रही है. बता दें, सोनाली केस प्रतिदिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं. वहीं विपक्षी नेता इस केस की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button