देश

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद…

Jammu Kashmir Encounter जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया, जबकि सेना का एक जवान इसमें शहीद हो गया. इसके साथ ही मुठभेड़ में भारतीय सेना के फीमेल लेब्रोडोर डॉग केंट की मौत भी हो गई है. दरअसल केंट सेना के सर्च ऑपरेशन में मदद कर रहा था और आतंकियों की तलाश में लगे जवानों को आगे बढ़ने में मदद कर रहा था. दूसरी ओर से की जा रही फायरिंग में केंट को गोली लग गई, जिसकी वजह से वह नीचे गिर गया और उसे बचाया नहीं जा सका.

Jammu Kashmir Encounter जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि राजौरी जिले के नरला इलाके में एक आतंकवादी मारा गया. इसके अलावा मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है. इस मुठभेड़ में पुलिस एसपीओ समेत तीन अन्य घायल भी हो गए. पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए. डिफेंस के पीआरओ के मुताबिक, जब सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया. सुरक्षाबलों की इस टीम के साथ 21 आर्मी डॉग यूनिट भी थी. हाल ही में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई, जिनमें कई आतंकवादी ढेर हो चुके हैं.

 

Read more छत्तीसगढ़ सहकारी अपेक्स बैंक में निकली 398 पदों पर भर्तियां, तुरंत करें आवेदन…

 

Related Articles

Back to top button