सिंप्लेक्स में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये की हुई क्षति

Cg News भिलाई। बीती रात 2.30 बजे सिंप्लेक्स में भीषण आग लग गई।फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में करीब करोड़ों रुपये की क्षति होने का अनुमान लगाया गया है। सिंप्लेक्स में काम करने वाले कर्मी ने बताया कि रात को कंपनी के तिमंजिला बिल्डिंग में अचानक आग की लपटे उठने लगी थी। इसकी सूचना तत्काल फायर बिग्रेड़ को सूचना दी गई। आग पर काबू पाने के लिए तीन घंटे तक भारी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने का कारण अज्ञात है।
हर ओर धुआं ही धुआं प्राप्त जानकारी के अनुसार रात तकरीबन 2.30 बजे के आसपास आग लगने की घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम की पहुंची थी । 20 गाड़ी पानी और फोम की सहायता से आग पर काबू पाया गया । 13 अग्निशमन कर्मियों की टीम ने आग को बुझाने में जी-जान लगाया। तीन करोड़ रुपये के आसपास का सामान जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। तीन से चार घंटे आग को बुझाने में लग गए। आग लगने के कारणों की पुलिस जांच करेगी। अग्निशमन कर्मी प्रवीण बारा ,नागेश मारकंडे, पराग भोसले,धर्मेंद्र बंजारे, महेंद्र चंदेल ,प्रवीण सिन्हा ,धनु यादव, घनश्याम यादव, नगर सैनिक जवान शारदा प्रसाद, हीरामन ,राजू लाल शामिल थे।
विशेषज्ञ करेंगे जांच आगजनी की घटना को लेकर गंभीरता दिखाई गई है। इस घटना की जांच विशेषज्ञों की कमेटी करेगी। प्राथमिक रूप से शार्टसर्किट को आग लगने के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। अनुमान है कि आगजनी से हुई नुकसान का आंकड़ा और बढ़ सकता है। पुलिस का कहना है कि समय पर अग्निशमन की गाड़ियां और वहां के कर्मियों ने सक्रियता दिखाई अन्यथा आग और फैल जाती। आग बुझाने में अग्निशमन की गाड़ियों को कुल 20 चक्कर लगाने पड़े। पानी के साथ फोम की भी सहायता लेकर आग पर नियंत्रण पाया गया।