Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

सावधान,CSPDL ने जारी की एडवाइजरी;लिंक पर न करें क्लिक, संदेह हो तो 1912 पर करें संपर्क

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं को साइबर ठगों से बचने और सावधान रहने के लिए एडवाइजरी जारी की है। साइबर ठग बिजली कंपनी के नाम से उपभोक्ताओं को अपना निशाना बना रहे हैं। कभी बिजली कनेक्शन काटने तो कभी बिजली बिल भुगतान में सुधार के नाम पर मैसेज भेजकर और कॉल कर उपभोक्ताओं को ऐप डाउनलोड कराकर ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे हैं। यही वजह है कि बिजली कंपनी ने ऐसे मैसेज और कॉल से बचने के लिए टोल फ्री नंबर 1912 में संपर्क करने की सलाह दी है।

साइबर ठग ऑनलाइन ठगी करने के लिए नए-नए तरीके अपनाते रहे हैं। कभी ऑनलाइन शॉपिंग तो कभी लॉटरी लगने का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। अब साइबर ठगों ने उनकी जरूरत की चीजें बिजली बिल भुगतान और कनेक्शन काटे जाने संबंधी मैसेज भेजकर बिजली कंपनी के नाम पर ठगी कर रहे हैं। साइबर ठग बिजली उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल पर मैसेज भेजकर बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दे रहे हैं। ऐसे में न चाहते हुए भी उपभोक्ताओं को इस तरह के मैसेज को देखकर संपर्क करना पड़ रहा है। संपर्क करने पर उन्हें एक ऐप डाउनलोड कराया जाता है। फिर ऐप डाउनलोड करते ही उनके खाते से ऑनलाइन रुपए पार कर दिया जाता है।

बिजली कंपनी ने जारी की एडवाइजरी
बिजली कंपनी के नाम पर जारी इस तरह के फेक मैसेज को लेकर बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि बिजली बिल भुगतान न होने पर कनेक्शन काटे जाने संबंधी सूचना मोबाइल पर एसएमएस भेजकर साइबर ठग उपभोक्ताओं को भ्रमित कर अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने कहा कि ऐसे अनाधिकृत एसएमएस की पहचान कर सतर्क रहें। इनके लिंक पर क्लिक न करें।

बिजली कंपनी के रजिस्टर्ड आईडी से उपभोक्ताओं को भेजे जाते हैं मैसेज
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर बिजली उपभोक्ताओं को सूचनार्थ भेजे जाने वाले अधिकृत एसएमएस हमेशा सीएसपीडीसीएल सेंटर आईडी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाते हैं। कंपनी की सूचना प्रौद्योगिकी सेल की जानकारी में आया है कि अनाधिकृत लोगों की ओर से स्पैम एसएमएस भेजें जा रहे हैं। इसमें उपभोक्ता को सूचित किया जाता है कि उनका बिल भुगतान अपडेट नहीं हुआ है। इस संदेश में उपभोक्ता को एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को कहा जाता है। इस मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर उपभोक्ता को प्ले स्टोर में जाकर एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने को कहा जाता है। मोबाइल एप को डाउनलोड करने पर उपभोक्ता का मोबाइल हैक हो सकता है तथा उन्हें वित्तीय नुकसान भी हो सकता है।

मैसेज पर संदेह हो तो टोल फ्री नंबर 1912 पर करें संपर्क
पावर कंपनी ने स्पष्ट किया है कि CSPDCL अपने उपभोक्ताओं को इस प्रकार के एसएमएस नहीं भेजता है। कंपनी ने अपने सभी उपभोक्ताओं को ऐसे किसी भी अनाधिकृत एसएमएस को नज़र अंदाज़ करने और गूगल प्ले स्टोर एवं ऐप स्टोर पर उपलब्ध सीएसपीडीसीएल मोर बिजली एप्प के अलावा किसी अन्य ऐप को डाउनलोड नही करने की सलाह दी है। उपभोक्तागण कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर अपने संदेह का समाधान भी कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button