देश

सावधान! क्या आपके फोन पर भी आया “Emergency Alert”?

Emergency Alert दिल्ली: हाल ही में देश भर के कई स्मार्टफोन पर सरकार द्वारा मैसेज के रुप में एक “Emergency Alert” भेजा गया है। इस मैसेज को तेज बीस साउंड के साथ भेजा गया, जो Emergency Alert: Severe फ्लैश के साथ आया है। ये अलर्ट भारत सरकार के इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्सा है, जिसे अभी टेस्ट किया जा रहा है। ये मैसेज(अलर्ट) C-DOT (सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम बाय डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम) के जरिए भेजा गया था.

National Disaster Management Authority इस इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को National Disaster Management Authority तैयार कर रही है। इस सिस्टम के द्वारा किसी इमरजेंसी की स्थिति में लोगों को अलर्ट किया जाएगा। फिलहाल ये सिस्टम टेस्टींग मोड पर है।  फ्लैश मैसेज के बाद एक और मैसेज भेजा गया जिसमें लोगों को इनफॉर्म किया गया कि ये एक टेस्ट मैसेज था. C-DOT  (सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम बाय डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम) के जरिए अलग-अलग क्षेत्रों में इसी तरह के दूसरे टेस्ट भी किए जाएंगे। ताकि इमरजेंसी वॉर्निंग सिस्टम और ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम की क्षमता और प्रभाव को जांचा जा सके।

Read more: अनियंत्रित होकर पलटी स्कूली छात्रों से भरी बस

Emergency Alert फिलहाल ये टेक्नोलॉजी एक बाहर से ली जा रही है और C-DOT इस सिस्टम को इन-हाउस विकसित कर रहा है। जिसका इस्तेमाल इमरजेंसी के वक्त सीधे फोन पर मैसेज भेजने के लिए किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button