Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

सारंगढ़ पुलिस की शराब रेड कार्रवाई में 70 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Raigarh News *रायगढ़* । अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री की सूचनाओं पर एसपी अभिषेक मीना द्वारा थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र में शराब कोचिए एवं चोरी छिपे शराब बेचने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है । निर्देशों पर कल दिनांक 11.05.2022 को थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम खुडुभांठा के चन्द्रदीप कुर्रे द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना पर चन्द्रदीप कुर्रे के घर जाकर रेड किया गया । आरोपी को तलब कर बाहर बुलाया गया और अवैध शराब बिक्री के संबंध में पूछताछ करने पर शराब बिक्री करना स्वीकार किया और 100 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक ड्रम लाकर पेश किया जिसमें करीब 70 लीटर अवैध शराब किमती 14,000 रूपये जप्त किया गया । आरोपी पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया ।

थाना केडार प्रभारी उप निरीक्षक झामलाल मार्को के हमराह पुलिस टीम द्वारा ग्राम बरभांठा में शराब रेड कार्रवाई दौरान, जीवन कुर्रे पिता बालाराम कुर्रे उम्र 50 वर्ष साकिन बरभांठा थाना केडार के घर परछी में छुपाकर रखा हुआ 30 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है । वहीं कोसीर पुलिस द्वारा आरोपी रामदयाल बनज पिता स्व बरतराम उम्र 35 वर्ष साकिन दहिदा थाना कोसीर के कब्जे से 02 जरीकेन में 10 लिटर महुआ शराब जप्त कर आरोपी पर धारा 34 (2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है ।

थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव एवं स्टाफ द्वारा आज दिनांक 12.05.2022 को शराब रेड कार्रवाई दौरान एक व्यक्ति को बालपुर टपरदा की ओर से पैदल एक थैला में शराब लाते हुये मुखबिर सूचना पर ग्राम रायपाली चौपाल के पास पकड़ा गया है । पूछताछ पर आरोपी अपना नाम दयासागर यादव पिता संतोष यादव उम्र 60 वर्ष निवासी रायपाली थाना पुसौर जिला रायगढ का निवासी होना बताया जिसके पास थैला अंदर पालिथिन में 10 लीटर महुआ शराब पाया गया । आरोपी पर थाना पुसौर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है ।

Related Articles

Back to top button