सलमान खान की Tiger 3 का धांसू टीजर हुआ रिलीज…

Tiger 3 Teaser Out: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3′ (Tiger 3) का लोगों को काफी इंतजार था. वहीं फैंस का ये इंतजार खत्म जल्द ही खत्म होने वाला है. फिल्म दिवाली पर रिलीज हो रही है. लेकिन इससे पहले सलमान खान ने फिल्म का टीजर रिलीज कर फैंस का दिल खुश कर दिया है. कैसा टीजर चलिए आपको बताते हैं.
टाइगर 3’ का टीजर आया सामने
‘टाइगर 3’ के टीजर आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. एक बार फिर कैटरीना और सलमान खान को स्क्रीन शेयर करते देख लोग खुशी से पागल हो गए है. वहीं टीजर भी बहुत शानदार है
टीजर की शुरुआत सलमान खान के डायलॉग से होती है. जिसमें वह कहते हैं कि मेरा नाम अविनाश राठौर है, लेकिन आफके लिए मैं टाइगर हूं. 20 साल बाद मैं अपना कैरेक्टर सार्टिफेट मांगने आया हूं. टीजर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
सितारे आएंगे नजर
Tiger 3 Teaser Out: ‘टाइगर 3’ में कई बड़े स्टार नजर आने वाले हैं. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी भी दिखने वाले हैं. इरमान इस फिल्म में विलेन का रोल प्ले करते दिखेंगे. टीजर के बाद अब फैंस को ट्रेलर और फिल्म की रिलीज का इंतजार हैं.फिल्म में पठान के रूप में शाहरुख खान का कैमियो भी नजर आने वाला है.
Read more अक्टूबर में आने वाले हैं कई बड़े त्योहार, यहां देखें पुरी लिस्ट..