Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

सरिया लूटकाण्ड का एक आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

Raigarh News *रायगढ़* । थाना सरिया अन्तर्गत दिनांक 07.04.2022 के दोपहर ओड़िशा जाने के मार्ग पर कोतराडिपा नाला के पास फायनेंस कम्पनी के दो कर्मचारियों से तीन अज्ञात लूटेरों द्वारा नगद करीब ₹52,000 और मोबाइल लूटपाट कर फरार हुये थे, शातिर आरोपियों में एक आरोपी को दिनांक 21.04.2022 को बिलासपुर पुलिस द्वारा ज्वेलरी शॉप पर लूटपाट करते वक्त पकड़ा गया । *गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद रमजान खान उर्फ़ बबलू पिता मोहम्मद दुल्ला खान उम्र 51 वर्ष निवासी रजियामपुर राजगांगपुर (ओडिशा)* ने पूछताछ में अपने दो अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम देना कबूल किया साथ ही *आरोपी मोहम्मद रमजान खान उर्फ़ बबलू द्वारा अपने साथी रमजान अली उर्फ बल्ला खान निवासी चिलाटी बिलासपुर एवं तुलसी निवासी पामगढ़ जिला-जांजगीर चाम्पा* के साथ रायगढ़ जिले सरिया थानाक्षेत्र में लूटपाट करना कबूल किया गया ।

बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी पर थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर थाना सरिया के *अप.क्र. 75/2022 धारा 392 IPC* में आरोपी रमजान खान उर्फ़ बबलू की गिरफ्तारी के लिये माननीय न्यायालय में आवेदन लगाया गया । माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी रमजान खान उर्फ़ बबलू का प्रोडक्शन वारंट जारी किये जाने पर सरिया पुलिस द्वारा बिलासपुर केंद्रीय जेल से आरोपी को लेकर रायगढ़ कोर्ट में पेश कर आरोपी का एक दिवस पुलिस रिमांड लिया गया । आरोपी रमजान खान उर्फ़ बबलू से सरिया पुलिस द्वारा कोतराडिपा नाला के पास फायनेंस कम्पनी के दो कर्मचारियों से लूटपाट के संबंध में पूछताछ करने आरोपी बताया कि पहले भी लूटपाट के वारदात में जेल जा चुका है । सेन्ट्रल जेल में इसे बल्ला खान और तुलसी मिले थे तीनों बाहर निकलकर फिर से लूटपाट की प्लानिंग किये । बल्ला खान सारंगढ़, सरिया इलाके को अच्छे से जानना बताया और उसी ने फायनेंस के कर्मचारियों को लूटपाट के लिये दोनों को सरिया बुलाया, तब प्लानिंग के साथ तीनों आकर कोतराडिपा नाला के पास लूटपाट कर बरमकेला रास्ते मोटर सायकल से भागे, रास्ते में हेडसपाली के पास प्रार्थी के बैग, मोबाइल को छिपा दिये थे । पुलिस आरोपी के मेमोरेण्डम , आरोपी के निशानदेही पर बैग, मोबाइल की जप्ती किया गया है । आरोपी रमजान खान उर्फ़ बबलू द्वारा फरार आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को दी गई है, जिस पर शीघ्र पुलिस पार्टी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये रवाना होगी । गिरफ्तार आरोपी का पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने के पश्चात आरोपी को आज न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड लिया गया और आरोपी को केन्द्रीय जेल दाखिल करने पुलिस टीम बिलासपुर के लिये रवाना किया गया है । आरोपी गिरफ्तार, जप्ती कार्रवाई में थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर पंडा, आरक्षक दिनेश चौहान थाना सरिया एवं मिनकेतन पटेल थाना डोंगरीपाली की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button