सड़क पर दौड़ रहे युवक की कार से कुचलकर हत्या, पूछताछ में सामने आया ये बड़ा सच

Bengaluru Accident Update : बंगलूरू। कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सड़कों पर जान बचाकर भाग रहे एक शख्स को स्कॉर्पियो द्वारा कुचल दिया गया। ये पूरी घटना 18 अक्टूबर की रात 12:30 बजे की है। से पूरी घटना का वीडियो एक मोबाइल में कैद हो गया। इस घटना से जुड़े आरोपी अमरीन को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों ने अपना आरोप कबूलते हुए बताया कि पैसों की वजह से हुए विवाद के बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।
This makes me churn!
How dint anyone stop this man on a rampage, in the heart of Bengaluru City :'(Scorpio car mercilessly runs over a man trying to escape. Chilling incident caught on camera, unfolded on Oct 18, 12:30 am in Pulakeshi Nagar. Accused Amreen & two others now in… pic.twitter.com/jgmRzpN6jQ
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) November 1, 2023
Bengaluru Accident Update : मोबाइल फोन में कैद हुई वीडियो में एक स्कॉर्पियो पीड़ित असगर का पीछा कर रहा था और फिर अचानक उसे कुचल कर आरोपी फरार हो गया। उस इलाके के ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत दुर्घटना का मामला दर्ज किया, लेकिन पीड़ित के एक दोस्त ने अपने बयान में आरोपी का नाम लिया, जिसके बाद मामले में एक नया मोड़ आया। पुलिस ने पीड़ित के दोस्त के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया।