रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

शिव भक्त कावड़ियों का कोतरा रोड भारत माता चौक में हुआ भव्य स्वागत

Raigarh News रायगढ़ – प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन मास के अवसर पर स्थानीय कोतरा रोड भारत माता चौक में विधायक प्रकाश नायक जी के मनसानुसार शिव भक्त कावरियों का भव्य स्वागत किया गया।विदित हो कि सावन मास में बड़ी संख्या में शिवभक्त कावड़िए केलो नदी से जलभर कर कोसामनारा स्थित सत्यनारायण बाबाधाम में जलाभिषेक करने पहुंचते है। वही इन कावरियों की सुविधा के मद्देनजर विधायक प्रकाश नायक के निर्देश में बिज्जु ठाकुर के नेतृत्व में पोहा , बिस्किट व चाय के साथ पेयजल की व्यवस्था की गई थी।बताना लाजमी होगा कि देर रात तक कावरियों के आवाजाही का सिसिसिला जारी रहा। जहा शिव भक्त शिव भक्ति में नाचते झूमते भोले की धुन में लीन नजर आए।वही इस आयोजन को सफल बनाने में कार्यकर्ता में संजय अग्रवाल शशिकांत ,पप्पू प्रतिष मदन महंत रवि, पप्पू हलवाई अशोक महाराज अमर सिंह करन जीवन शिव शंकर नारायण गोयल अजय दास आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button