Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

शिक्षक पदों पर निकली बंपर भर्ती, इन विषयों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन

जयपुरः RPSC Recruitment 2022  शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग में इन दिनों सीनियर टीचर ग्रेड-II पदों पर बंपर भर्ती निकली है। यहां कुल 417 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन 23 मई 2022 से शुरू होंगे। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने आवेदन की अंतिम तारीख 21 जून 2022 निर्धारित की है।

RPSC Recruitment 2022  इस भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक जिन विषयों के लिए आवेदन मंगाए गए है, उनमें संस्कृत विषय के लिए 91 पद, अंग्रेंजी के 21 पद, हिंदी के 56 पद, सामाजिक विज्ञान के 120 पद, गणित के 47 पद, विज्ञान के 82 पद शामिल है। वहीं योग्यता की बात करें तो संस्कृत शिक्षक के लिए शास्त्री या संस्कृत मीडियम के साथ समकक्ष संस्कृत परीक्षा एवं शिक्षा शास्त्री/ डिग्री या एनसीटीई से मान्यता प्राप्त एजुकेशन में डिप्लोमा होनी चाहिए। वहीं हिंदी, अंग्रेजी व गणित के शिक्षकों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। नेशनल काउंसिंल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) से मान्यता प्राप्त संस्थान से एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होनी चाहिए।

आयु सीमा
योग्य अभ्यर्थियों की उम्र 01 जुलाई 2022 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए।

आयु सीमा में छूट
– राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 5 वर्ष
– सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष
– राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button