शादी की झूठी प्रवंचना देकर युवती से दुष्कर्म, चक्रधरनगर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Raigarh News *रायगढ़* । चक्रधरनगर थानाक्षेत्र में किराये मकान में रह रही जांजगीर जिले की युवती द्वारा कल दिनांक 27.04.2022 को ईशु अग्रवाल निवासी कुड़ेकेला थाना छाल के विरूद्ध शादी करने का झूठा विश्वास दिलाकर किराये मकान में रखकर शारीरिक शोषण एवं मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा देर रात आरोपी के ठिकानों में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
पीड़ित युवती रिपोर्ट दर्ज करायी कि करीब 08 माह पूर्व ईशु अग्रवाल निवासी कुड़ेकेला थाना छाल से मोबाईल के माध्यम से जान पहचान हुआ। दोनों फोन से बातचीत करते थे ईशु अग्रवाल शादी करूंगा, पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर दिनांक 10.01.2022 को शादी करूंगा कहकर रायगढ़ लाया और चक्रधरनगर किराये में रखकर दैहिक शोषण किया किन्तु अभी तक शादी नहीं किया । शादी करने की बात कहती तो प्रताड़ित करता था । युवती बताई कि ईशु अग्रवाल रोज नशा कर रात को मारपीट करता, गाली देता, रात में घर से बाहर निकाल देता था। पडोसी भी उसके हरकतों को देखें है । दिनांक 27.04.2022 की रात्रि लगभग 09:00 बजे नशे में घर आया जिसे नशा कर आये हो कहने पर चिल्लाने लगा और गला दबाकर मारपीट कर कमरा को बंद कर दिया था। तब डायल 112 को कॉल कर मदद ली और थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी । पीड़िता के रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में अप.क्र. 259/2022 धारा 323, 376 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी चक्रधरनगर टीआई अभिनवकांत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चक्रधरनगर क्षेत्र में दबिश देकर *आरोपी ईशु अग्रवाल पिता अमरनाथ अग्रवाल उम्र 28 साल निवासी कुडेकेला थाना छाल* को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनव कांत सिंह, उप निरीक्षक संतरा चौहानख् प्रधान आरक्षक लोमस राजपूत, सतीश पाठक की अहम भूमिका रही है ।