Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

शहीद नंदकुमार पटेल की 9वी पुण्यतिथि पर अपेक्स सुपरस्पेशलटी हॉस्पिटल रायगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन

Raigarh News : उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल द्वारा शहीद नंदकुमार पटेल व दिनेश पटेल की 9वी पुण्यतिथि पर अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायगढ़ व नवजीवन ब्लड बैंक के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक सहित कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओ की उपस्थिति थी। आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओ द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया है जिसमे 45 लोगो द्वारा रक्तदान किया गया है।

कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री श्री उमेश पटेल जी द्वारा शहीद नंदकुमार पटेल व दिनेश पटेल को माला अर्पण व डीप प्रज्वल्लन करते हुए किया गया जिसमे मंत्री जी द्वारा रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा की “रक्तदान एक सुखद अनुभव होता है, रक्तदान कर किसी जरूरतमंद को जीवन का उपहार दीजिये। मैं आप सभी रक्तदाताओं से आग्रह करता हूँ कि सब साथ मिलकर अधिक से अधिक लोगों को स्वेच्छा से रक्तदान जैसे महान कार्य के लिए प्रेरित और जागरूक करें।”
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस युवा नेता आकाश मिश्रा , अनमोल अग्रवाल , हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ श्री मनोज गोयल एवं डॉ रश्मि गोयल ,डॉ अरविन्द यादव , डॉ सुलेखा स्वर्णकार , हॉस्पिटल प्रबंधन व नवजीवन ब्लड बैंक से बी पी पटेल व कर्मचारियों द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया।

Related Articles

Back to top button