वृद्ध आश्रम में हुआ साप्ताहिक मुखर न्यूज का हुआ विमोचन

Raigarh News : रायगढ जिले के पत्रकारिता जगत में मुखर न्यूज नाम से एक और सितारा जुड़ गया। 31 मई को कौहाकुंडा स्थित वृद्ध आश्रम में एक सादे समारोह में वृद्धजनों, वरिष्ठ पत्रकारों के हाथों अखबार का विमोचन हुआ। कार्यक्रम के अतिथियों में बुद्धिजीवी मुमताज भारती, वरिष्ठ नागरिक फूलनाथ शर्मा, रामजी पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी मौजूद थे।
मुखर न्यूज के बारे में मुमताज भारती ने कहा कि अखबार में छपी खबरें बता रही हैं कि यह बाकि अखबरों से अपने खबरों की चयन के लिए अलग होगा। हम सब की शुभकामनाएं अखबार के संपादक-स्वामी भीमसेन तिवारी के साथ हैं।
विदित हो कि भीमसेन तिवारी ने बहुत अल्प समय में रायगढ़ पत्रकारिता जगत में अपना नाम बना लिया है। 2011 में भिलाई से रायगढ़ आए भीमसेन ने पहले आपकी आवाज से मीडिया में अपनी जगह बनाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के पहले साप्ताहिक और सबसे पुराने अखबार बयार (वर्तमान में सांध्य दैनिक) के संपादक वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि जिस दौर में अखबार बंद हो रहे हैं उस दौर में अखबार का निकालना एक साहसिक निर्णय है। साथ ही भीमसेन ने परिपाटी को तोड़ते हुए पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद प्रिंट मीडिया को चुना है जो कि काबिले तारीफ है। अंत में संपादक भीमसेन तिवारी ने अतिथिगणों, साथी पत्रकारों और मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया।