विराट कोहली भी अब नहीं बचा पाएंगे इस खिलाड़ी का करियर!

नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय तक दुनिया के सबसे तगड़े ऑलराउंडर्स में से एक माने जाते थे. तेज तर्रार बल्लेबाजी करने के अलावा ये खिलाड़ी गेंदबाजी में भी कुछ अहम विकेट निकाल कर देता था. लेकिन कुछ महीनों से ये खिलाड़ी एकदम लय में नहीं है. गेंदबाजी तो हार्दिक कर ही नहीं रहे लेकिन बल्लेबाजी में भी वो टीम की कमजोरी बनते जा रहे हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड दौरे के बाद साउथ अफ्रीका टूर से भी उनका ड्रॉप होना लगभग तय है.
ये खिलाड़ी छीनेगा जगह
सेलेक्टर्स को आखिरकार एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो अब परमानेंट तौर पर टीम में हार्दिक पांड्या की जगह छीन लेगा. IPL 2021 में शानदार प्रदर्शन कर एक खिलाड़ी काफी चर्चा में है. उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इस खिलाड़ी ने सभी का ध्यान खींच लिया. जी हां हम बात कर रहे हैं केकेआर की ओर से खेलने वाले वेंकटेश अय्यर के बारे में. वेंकटेश अय्यर तूफानी बैटिंग के अलावा घातक बॉलिंग में भी माहिर हैं. इस खिलाड़ी को कीवी टीम के खिलाफ चांस दिया गया था और अब ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया में एंट्री मारेगा.