"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – विकसित भारत संकल्प यात्रा : शासन की जनकल्याकारी योजनाओं से जनसामान्य को अधिक से अधिक लाभान्वित करें-कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

विकसित भारत संकल्प यात्रा : शासन की जनकल्याकारी योजनाओं से जनसामान्य को अधिक से अधिक लाभान्वित करें-कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी

खेती की ओर अग्रसर करने 35 गावों मे ड्रोन डेमोस्ट्रेशन कर खेती किसानी सम्बन्धी जानकारी भी दी गई है। इस दौरान 148 किसानों के खेतों की मिट्टी का परीक्षण कर मृदा परीक्षण कार्ड भी प्रदान किया गया है। शिविर में 485 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किया गया है। मेरा भारत वालेंटियर के रूप मे जिले के 3060 लोगो को भी जोड़ा गया है। जिले के 1 लाख 14 हजार 771 लोगों को विकसित भारत बनाने का संकल्प भी लिया है। कार्यक्रम मे 3641 महिलाओ, 3388 विद्यार्थियों, 1184 खिलाड़ियों और 1615 स्थानीय कलाकारों को भी पुरुस्कृत किया गया है.। शिविरो मे 4064 हितग्राहियो नें अपनी कहानी अपनी जुबानी सुनाई। वही 167 कार्यक्रम ’धरती कहे पुकार के’ थीम पर आयोजिए किये गए।

Related Articles

Back to top button