बिजनेस

लॉन्च हुआ सहारा रिफंड पोर्टल, सहारा में फंसे 10 करोड़ लोगों का पैसा मिलेगा वापस…

Sahara Refund portal गृह मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल के जरिए सहारा में निवेशकों के फंसे पैसे वापस मिलेंगे। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इस दौरान कहा, “चार सहकारी समितियों का सारा डेटा ऑनलाइन है, यह पोर्टल 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को खुद को रजिस्टर करने में मदद करेगा, इससे उनका पैसा वापस मिलेगा और ऐसा 45 दिनों के भीतर होगा।”

 

दरअसल देशभर के लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये सहारा इंडिया में फंसे हुए हैं, इस पोर्टल के लॉन्च होने से निवेशकों को उम्मीद जगी है कि उनके निवेश किए हुए पैसे अब वापस मिल जाएंगे।

क्या है सहारा रिफंड पोर्टल?

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं द्वारा वैध दावे पेश करने के लिए मंगलवार को ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ लॉन्च किया है। 29 मार्च को सरकार ने कहा था कि सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को 9 महीने के भीतर पैसा लौटाया जाएगा।जिसमें सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज (सीआरसीएस) को ट्रांसफर करने का निर्देश दिया गया था।

 

Read more रोजा खीरा खाने से बॉडी को मिलेंगे ये बेमिसाल फायदे….

 

 

 

 

कैसे करें Apply?

Sahara Refund portalसहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने के लिए वेबसाइट Cooperation.gov.in पर जाएं, जमाकर्ता का वैध विवरण दर्ज करें, सहारा इंडिया रिफंड के लिए आवेदन पत्र जमा करें। सहारा इंडिया रिफंड राशि वैध जमाकर्ता के बैंक खाते में जमा की जाएगी। इस तरह से आप सहारा रिफंड पोर्टल पर Apply कर सकते हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button