Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

ललित पाठशाला जूटमिल से पंखे, ट्यूबलाइट, पुस्तकें चोरी करने वाले आरोपी दूसरे दिन पकड़े गए

Raigarh News *रायगढ* । एसपी अभिषेक मीना के कुशल दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले, सीएसपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर शहर में लगातार छोटे बड़े चोरी के आरोपियों पर कार्यवाही कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 27/05/2022 को पुलिस चौकी जूटमिल द्वारा सक्रिय सूचनातंत्र के जरिए बीते बुधवार को ललित पाठशाला, जूटमिल के खिड़की तोड़कर स्कूल अंदर रखें *पांच पंखा, एक ट्यूबलाइट व पुस्तकें कीमती करीब ₹22,300* का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । चोरी की रिपोर्ट स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती म चौहान द्वारा दिनांक 26.05.2022 को चौकी जूटमिल में दर्ज कराया गया था, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 454,380 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

नव पदस्थ चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस द्वारा चौकी के विवेचक एवं पेट्रोलिंग को सक्रिय मुखबिरों से जानकारी लेकर संदिग्ध एवं पूर्व चोरियों में शामिल रहे आरोपियों से पूछताछ कर माल मशरूका की बरामदगी का निर्देश दिया गया जिस पर आज दिनांक 27/05/2022 को विवेचनाधिकारी प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी को उसके मुखबिर से सूचना मिली कि कयाघाट का अजय चौहान, विकास बसंत और बाजीराव महरापारा का पंकज शर्मा चोरी में शामिल है । तत्काल स्टाफ द्वारा तीनों संदेहियों को हिरासत में लिया गया । तीनों से कड़ी पूछताछ करने पर दिनांक 25/05/2022 के दोपहर स्कूल से 5 नग पंखा, एक ट्यूबलाइट व पुस्तकें चोरी कर आपस में बांट लेना स्वीकार किये । पुलिस आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी गये ₹22,300 के सारे समानों की बरामदगी कर आरोपी (1) अजय चौहान पिता अंगद चौहान निवासी कया घाट दुर्गा मंदिर के पास चौकी जूटमिल (2) विकास बसंत पिता प्यारीलाल बसंत उम्र 27 वर्ष निवासी मुक्तिधाम कयाघाट चौकी जूटमिल (3) पंकज शर्मा पिता जगदीश शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी बाजीराव महरापारा चौकी जूटमिल थाना कोतवाली को नकबजानी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button