देश

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी ; इन ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच, खटाखट मिलेगी सीट

Indian Railway Train Ticket Booking: 

यात्रियों की भीड़ भाड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं और मांग को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे समय-समय पर बदलाव करता रहता है. भीड़ को कम करने के लिए रेलवे द्वारा समय-समय पर स्पेशल ट्रेनें भी चलाईं जाती हैं. अब शादियों का सीजन शुरू होते ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. जिसके चलते लंबी-लंबी वेटिंग लिस्ट जा रही है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रतलाम रेल मंडल ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है

रतलाम रेल मंडल के पीआरओ खेमराज मीना ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 29 जोड़ी ट्रेनों में अस्‍थाई रूप से अतिरिक्‍त कोच लगाए जाएंगे. आइए जानते हैं कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जाने वाली किन-किन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे.  इससे वेटिंग लिस्ट में चल रहे यात्रियों के टिकट कंफर्म होने की संभावना बढ़ जाएगी. 

इन ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच

बान्‍द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्‍सप्रेस 
20 और 27 नवंबर को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22917 बान्‍द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्‍सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतरिक्त कोच लगेगा. इसके साथ ही 21 और 28 नवंबर को हरिद्वार से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22918 हरिद्वार बान्‍द्रा टर्मिनस में भी थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगाया जाएगा.

बान्‍द्रा टर्मिनस लखनऊ एक्‍सप्रेस 
16 से 30 नवम्‍बर तक बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20921 बान्‍द्रा टर्मिनस लखनऊ एक्‍सप्रेस में और 17 नवम्‍बर से 01 दिसम्‍बर तक लखनऊ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20922 लखनऊ बान्‍द्रा टर्मिनस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगाया जाएगा.

इंदौर नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस 
15 से 29 नवंबर तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20957 इंदौर नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस में और 16 से 30 नवम्‍बर तक नई दिल्‍ली से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20958 नई दिल्‍ली इंदौर एक्‍सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगाया जाएगा.

इंदौर कोच्‍चीवेली एक्‍सप्रेस
19 और 26 नवंबर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20932 इंदौर कोच्‍चीवेली एक्‍सप्रेस में एवं 22 एवं 29 नवम्‍बर को कोच्‍चीवेली से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20931 कोच्‍चीवेली इंदौर एक्‍सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा.

इंदौर दिल्‍ली सरायरोहिल्‍ला एक्‍सप्रेस
17 और 24 नवंबर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19337 इंदौर दिल्‍ली सरायरोहिल्‍ला एक्‍सप्रेस में और 18 एवं 25 नवम्‍बर को दिल्‍ली सरायरोहिल्‍ला से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19338 दिल्‍ली सरायरोहिल्‍ला इंदौर एक्‍सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगाया जाएगा.

डॉ अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा एक्‍सप्रेस 
वहीं, 15 से 30 नवम्‍बर तक डॉ अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12919 डॉ अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा एक्‍सप्रेस में और 17 नवम्‍बर से 02 दिसम्‍बर तक श्रीमातावैष्‍णोदेवी कटरा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगाया जाएगा. 

डॉ. अम्‍बेडकर नगर कामाख्‍या एक्‍सप्रेस 
21 एवं 28 नवम्‍बर को डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19305 डॉ. अम्‍बेडकर नगर कामाख्‍या एक्‍सप्रेस में और 24 नवम्‍बर एवं 01 दिसम्‍बर को कामाख्‍या से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19306 कामाख्‍या डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगाया जाएगा.

गांधीधाम हावड़ा एक्‍सप्रेस 
16 से 30 नवम्‍बर तक गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12937 गांधीधाम हावड़ा एक्‍सप्रेस में और 18 नवम्‍बर से 02 दिसम्‍बर तक हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12938 हावड़ा गांधीधाम एक्‍सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगाया जाएगा.

सूरत मुजफ्फरपुर एक्‍सप्रेस 
15 नवम्‍बर से 29 नवंबर तक सूरत से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्‍सप्रेस में और 17 नवम्‍बर से 01 दिसम्‍बर तक मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्‍सप्रेस में स्‍लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्‍त कोच लगाया जाएगा

उधना बनारस एक्‍सप्रेस  
19 नवम्‍बर से 31 दिसंबर तक उधना से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20961 उधना बनारस एक्‍सप्रेस में और 20 नवंबर से 01 जनवरी, 2025 तक बनारस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20962 बनारस उधना एक्‍सप्रेस में स्‍लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्‍त कोच लगाया जाएगा.

बान्‍द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्‍सप्रेस
15 से 30 नवंबर तक बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19019 बान्‍द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्‍सप्रेस में और 16 नवम्‍बर से 01 दिसम्‍बर तक देहरादून से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19020 हरिद्वार बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस में थर्ड एसी के दो अतिरिक्‍त कोच लगाए जाएंगें.

बान्‍द्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस 
17 से 27 नवंबर तक बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12907 बान्‍द्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस में और 18 से 28 नवम्‍बर तक निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12908 निजामुद्दीन बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस में थर्ड एसी के दो अतिरिक्‍त कोच लगाए जाएंगे.

बान्‍द्रा टर्मिनस उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस
19 से 30 नवंबर तक बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22901 बान्‍द्रा टर्मिनस उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस और 20 नवंबर से 01 दिसम्‍बर तक उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22902 उदयपुर सिटी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस में में थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगाया जाएगा.

इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस
15 से 30 दिसम्‍बर तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12962 इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस में और 18 नवम्‍बर से 03 दिसम्‍बर तक मुम्‍बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12961 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर एक्‍सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगाया जाएगा. 

Related Articles

Back to top button