Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस: तम्बाकू हमारे पर्यावरण के लिए खतरा विषय पर रैली एवं प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

Raigarh News रायगढ़, 31 मई 2022/ राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में आज प्रात: 9 बजे शालेय छात्र-छात्राओं तथा एनजीओ के रोको-टोको टीम द्वारा रायगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस मौके पर तम्बाकू हमारे पर्यावरण के लिए खतरा विषय पर रैली एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। साथ ही नुक्कड़-नाटकों के माध्यम से जन-जागरूकता में तम्बाकू के प्रति बढ़ते हानिकारक दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। इसी तरह तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ऑनलाईन प्रशिक्षण सह कार्यशाला शिक्षा विभाग के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक के समस्त प्राचार्यो को दिया गया। जिसमें कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही जिला एवं विकासखण्ड स्तरों में 10-10 स्कूलों को नामांकन कर तम्बाकू रहित शैक्षणिक संस्थान बनाने हेतु चिन्हांकन कराया गया।

सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी ने बताया कि तम्बाकू निषेध दिवस के परिपालन में कोटपा एक्ट 2003 अधिनियम के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में चालानी कार्यवाही किया गया है। शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.राकेश वर्मा व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समन्वय से रायगढ़ के शहरी क्षेत्र के विभिन्न पान ठेलो में कुल 19 प्रकरण व 3400 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें जिला स्तरीय टीम के अलावा सभी थानों से एसआई टीम के साथ उपस्थित थे। साथ ही धारा 4 एवं 6 के परिपालन में सभी सार्वजनिक जगहों तथा शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू रहित क्षेत्र का बोर्ड लगाया गया। इसी तरह धारा 5 एवं 7 के परिपालन में तत्बाकू उत्पादों के क्रय-विक्रय बिना चेतावनी बोर्ड (तम्बाकू से कैंसर होता है) का प्रदर्शन सभी पान ठेलो एवं बिक्री जगहों पर किया गया। इसके साथ ही 18 वर्षो के व्यक्तियों को तम्बाकू पदार्थ बेचना दण्डनीय अपराध है, दोनों का चेतावनी बोर्ड सभी पान ठेला में लगाया जाना आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button