Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

रायगढ़ जिले के डोंगरीपाली के गांव परधियापाली में हुई थी ओडिशा के युवक की हत्या, एक माह बाद घटना उजागर

Raigarh News रायगढ़* । दिनांक 31.03.2022 को थाना भठली जिला बरगढ ओड़िशा से थाना डोंगरीपाली को रेडियो मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें ललित साहू पिता शशिधर साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम ग्रिंजाल थाना-सोहेला जिला- बरगढ़ के DHH अस्पताल बरगढ में ईलाज दौरान दिनांक 31.03.2022 को फौत की सूचना मिला, मृतक के परिजन अस्पताल में *थाना डोंगरीपाली क्षेत्र के परधियापाली क्रेशर के पास* ललित साहू को सड़क पर गंभीर हालत में पड़े होने की जानकारी दिये थे । मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी डोंगरीपाली उप निरीक्षक अजीब कुमार बेक ओडिशा पुलिस के साथ सामंजस्य बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर गंभीरता पूर्वक सूक्ष्मता से जांच करते हुए घटना को दुर्घटना का स्वरूप देने वाले परधियापाली के पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है, वहीं घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई द्वारा भी थाना डोंगरीपाली में आवेदन देकर घटना की उचित मांग किया गया है ।

थाना भठली जिला बरगढ ओड़िशा से प्राप्त रेडियो मैसेज की जांच कर रहे थाना प्रभारी डोंगरीपाली को मृतक के वारिसान व गवाह बताये कि दिनांक 29.03.2022 को ललित साहू (उम्र 35 वर्ष) को परधियापाली के युवक दोनारो उर्फ जन्तरस्वामी भोय द्वारा उसके घर में बेतहाशा मारपीट कर उसकी पत्नी बिलासीनी भोय के साथ ललित साहू को अधमरे हालत में परधियापाली क्रेशर के पास सड़क पर फेंक दिया गया था, ईलाज दौरान दिनांक- 31.03.2022 की सुबह ललित साहू का मौत हो गया ।

गंभीर घटना की जानकारी थाना प्रभारी डोंगरीपाली उप निरीक्षक ए.के. बेक द्वारा पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी सारंगढ़ को दिया गया, जिनके निर्देशन, मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी द्वारा मृतक के वारिसान, आवेदक, गवाहों से पूछताछ कर कथन लिया गया जिसमें मृतक ललित साहू तथा संदेही दोनारो उर्फ जन्तरस्वामी भोय की पत्नी बिलासीनी भोय के बीच अंतरंग रिस्तों की जानकारी मिली जिस पर थाना प्रभारी द्वारा बिलासीनी भोय को हिरासत में लेकर हिक्मत अमली से पूछताछ किया गया जो बताई कि घटना दिनांक 29.03.2022 को शाम करीबन 07:30 बजे ग्राम ग्रिजाल का ललित साहू हमारे घर आया और करीबन 08:00 बजे रात्रि मेरे पति जन्तर स्वामी को लेकर क्रिकेट मैच देखने दोनों डोंगरीपाली गए। कुछ देर बाद रात्रि करीब 11:00 बजे ललित साहू अकेले घर आया तो उठकर घर से बाहर निकलकर परछी में आयी तभी अचानक पति जन्तरस्वामी आ गया और दोनों को साथ देखकर गुस्सा से भड़क गया पहले 03-04 थप्पड़ मुझे ( बिलासीनी) मारा और फिर वहीं पड़े धौरा लकड़ी डंडा को उठाकर ललित साहू के सिर में जोर से मारा जिससे ललित साहू खून से लथपथ जमीन पर गिर गया और गिरने के बाद भी 03-04 बार लकड़ी से सिर में मारा । ललित साहू अधमरा हो गया था, कुछ बोल नहीं रहा था जिसे दोनों पति-पत्नी ललित साहू के मोटर सायकल में लिटाकर मोटर सायकल को जंगल के रास्ते परधियापाली क्रेशर के पास मेन रोड में ललित साहू को अधमरा हालत में लेटाकर अपने घर आ गए और घर आकर दोनों के खून लगे कपड़ों को जला कर राख को भी फेंक दिये, जहां पर खून गिरा था उसे भी लिपाई-छबाई कर दी । मृतक के छोटे भाई दिलेश्वर साहू उम्र 25 वर्ष द्वारा प्रस्तुत शिकायत जांच पर प्रथम दृष्टया हत्या कर साक्ष्य छिपाये जाने का अपराध पाये जाने पर दिनांक 05.05.2022 को अप.क्र. 17/2022 धारा 302, 201 IPC का अपराध आरोपी दोनारो उर्फ जन्तरस्वामी भोय (40 साल) तथा उसकी पत्नी बिलासीनी भोय (36 साल) के विरूद्ध दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया । आरोपी दोनारो उर्फ जन्तरस्वामी भोय पिता सागरो उम्र 40 वर्ष निवासी परधियापाली थाना डोंगरीपाली अपराध कबूल कर डंडा से ललित साहू की हत्या कर पत्नी बिलासीनी भोय के साथ घटना को छिपाने के उद्देश्य से परधियापाली क्रेशर के पास ललित को छोड़कर आना बताये ।

थाना प्रभारी डोंगरीपाली द्वारा क्राइम सीन रीक्रिएशन कराकर घटना से जुडे महत्वपूर्ण साक्ष्यों को एकत्र किया गया है । आरोपियों द्वारा मोटर सायकल से ले जाते समय जहां थोड़ी देर रूके थे वहां जमीन पर सूखा खून, तालाब में मृतक का मोबाइल फोन फेंक दिये थे जिसे काफी मेहनत कर पानी से बरामद किये, जिस लकड़ी से मारे थे उसे भी जप्त किया गया है साथ ही आरोपी की पत्नी का मोबाइल जप्त किया गया है । दोनों आरोपियों को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात कुमार पटेल के सुपरविजन में थाना प्रभारी ए.के. बेक, एएसआई मानिकपुरी, आरक्षक जगजीवन जोल्हे, किरण यादव की प्रमुख भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button