रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

रायगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर 5 अगस्त को देंगे गिरफ्तारी

Raigarh News रायगढ़ 4 अगस्त: महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस के कार्यकर्तागण 5 अगस्त को प्रदर्शन एवम रैली निकालेंगे व साथ ही साथ देश मे बढ़ती महंगाई व आवश्यक सामानों में जी.एस. टी.. लगाने व अग्निवीर सेना भर्ती योजना में संशोधन करने बेरोजगारी की समस्या को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए अपनी गिरफ्तारी भी देंगें ।
विदित ही कि यह आंदोलन राष्ट्रव्यापी है और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्णय अनुसार प्रदेश में भी सभी जिलों में यह आंदोलन किया जाएगा रायगढ़ जिले कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने आंदोलन की रूप रेखा प्रस्तुत कर यह कहा कि स्थानीय कांग्रेस भवन से यह रैली प्रातः 11 बजे निकालकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय की ओर जावेगी व इस दौरान यदि पुलिस बल उन्हें रोकने का प्रयन्त करेंगे तो हम अपनी गिरफ्तारी भी देंगे ।
श्री शुक्ला ने आंदोलन के बारे में कहा कि देश में महंगाई रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोल, एलपीजी से लेकर दाल, तेल जैसी जरूरी चीजों की बढ़ी कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है और लगातार मानसून सत्र में कांग्रेस के सांसद इस बढ़ती महंगाई पर सदन में बात रखना चाह रहे हैं पर सदन में हमारी बातें नहीं सुनी जा रही यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी सदन से सड़क तक केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, रिकार्ड तोड़ महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी। जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री शाखा यादव ने आंदोलन में महापौर जानकी काटजू और वरिष्ठ नेतागण उपस्थित होंगे अतएव सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता, जिला व ब्लाक कांग्रेस कार्यकरणी पदाधिकारी व सदस्य, युवा कांग्रेस ,एन एस यू आई महिला कांग्रेस ,सेवादल व सभी प्रकोष्ठ पदाधिकारीगण व चुने हुए जनप्रतिनिधियों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक़्ता विनोद कपूर ने दी।

Related Articles

Back to top button