रायगढ़ में 2 पॉजिटिव, 8 ठीक हुए, विदेश यात्रा से लौटे 4 लोगों को भेजा होम आइसोलेशन में,3 सउदी अरब, 1 सिंगापुर से लौटा

गुरुवार को जिले में दो कोरोना संक्रमित मिले। वहीं 8 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। बुधवार को एक भी संक्रमित नहीं मिला था। जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या अब 57 है। विदेश यात्रा से लौटे 4 लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है। गुरुवार को 2058 लोगों की जांच की गई। बोईरदादर और एनटीपीसी लारा से एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। दोनों की एंटीजन किट से टेस्टिंग की थी।
3 सउदी अरब, 1 सिंगापुर से लौटा
सीएमएचओ डॉ एसएन केशरी ने बताया कि अभी विदेश से आने वाले लोगों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। अभी 3 लोग सउदी अरब और 1 सिंगापुर से आए हैं। सउदी अरब से आए लोग जूटमिल इलाके के हैं हालांकि उनके पास निगेटिव रिपोर्ट भी है।
दो दिनों पहले वे रायगढ़ आए हैं। फिलहाल उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है, सात दिन के बाद उनकी जांच फिर से कराई जाएगी। जिन देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट मिला है उनमें सउदी अरब और सिंगापुर शामिल नहीं हैं फिर भी एहतियात के बतौर लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है।