रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
रायगढ़ के कई मतदान केंद्र का ईवीएम मशीन हुआ खराब

Raigarh News आज जहां मतदान है वहीं कई जगह से ईवीएम मशीन खराब होने की भी खबर आ रही है। कुछ जगहों पर तो मशीन ठीक भी कर लिया गया लेकिन रायगढ़ के वार्ड क्रमांक एक के पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन के खराब होने के कारण पोलिंग रुक गया है।
Read more: रायपुर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पर जानलेवा हमला..सिर पर आई गंभीर चोट
Raigarh News बताया जाता है कि यहां पिछले एक घंटा से पोलिंग रुक हुआ है लेकिन न तो कोई दूसरा मशीन आ पाया है न ही रिपेयर हो पाया है। इस कारण कई मतदाता वहां से बिना वोट दिए ही लौट गए हैं। बूथ के पीठासीन अधिकारी से बात करने पर स्थानीय मतदाताओं को बताया कि इसे फिर से स्टार्ट होने की प्रक्रिया में कम से कम 2 घंटे का समय और लगेगा। फिलहाल इस बूथ का मतदान रुका हुआ है।