रायगढ़ के आन बान शान विभाष सिंह ठाकुर का एक बार फिर हुआ जोरदार स्वागत, विभाष ने कहा यह आप लोगों का प्यार है, पढ़ें पूरी खबर*
रायगढ़ न्यूज Prashant Tiwari रायगढ़ के आन बान शान विभाष सिंह ठाकुर का एक बार फिर हुआ जोरदार स्वागत, विभाष ने कहा यह आप लोगों का प्यार है, पढ़ें पूरी खबर*
रायगढ़। रायगढ़ जिले के फायर ब्रांड युवा नेता विभाष सिंह ठाकुर का रविवार की देर रात ग्राम पंचायत बोंदा में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में जोशीला स्वागत हुआश रद पूर्णिमा के अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इस आयोजन में आस पास के एक दर्जन से भी गांव से तकरीबन 10 हजार से भी ज्यादा लोग शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के युवा नेता विभाष सिंह ठाकुर के गांव पहुंचने पर गाँव के ग्रामीणों और युवाओं ने आतिशबाजी करते हुए जोरदार स्वागत किया और फूल मालाओं से लाद कर कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया।
लंबे समय बाद गांव के ग्रामीणों के बीच पहंुचने पर 10 से 15 हजार की भीड़ में एक अलग ही माहौल देखने को मिला सभी तरफ से विभाष आया विभाष आया और जिंदाबाद के नारे गूंजमान होते रहा। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रांे में विभाष के प्रति लोगों में दीवानगी सर चढ़कर बोलती है इसका एक बार फिर से उदाहरण कल देखने को मिला।
गांव के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विभाष ने कहा कि बोंदा वासियों के साथ मेरा दिल का रिश्ता है जब भी यहां कोई कार्यक्रम आयोजित होता है मै यहां अवश्य ही आता हूं। एक अपनत्व का भावना जो बोंदा ने मुझे दिया और हमेशा मेरे साथ रहा उसके लिये मै जीवन भर आभारी रहूंगा और कभी भी बोंदा किसी भी प्रकार का कार्य रहेगा मै हर समय आपके लिये हमेशा उपस्थित रहूंगा।
एक बार फिर दिखा सेल्फी का जूनून
यूं तो किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमांे में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है, ऐसे कार्यक्रमों में खासकर आसपास के दर्जनों गांव के बुजुर्ग, महिलाएं युवा व बच्चें भारी संख्या में शामिल होते हैं। मगर यह कार्यक्रम उस वक्त और अधिक रोमांचक हो जाता है जब वहां विभाष सिंह ठाकुर अपनी टीम के साथ शिरकत करते हैं। विभाष के कार्यक्रम में पहुंचते ही सभी उनके साथ सेल्फी खींचाने कार्यक्रम को छोड़ दौड़ पड़ते हैं। ऐसा ही एक नजारा रविवार की रात ग्राम पंचायत बोंदा में देखने को मिला जब वहां शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर लोगों ने उन्हें सेल्फी खींचाने घेर लिया।