रणवीर की film सर्कस का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज
Ranveer Singh Film cirkus teaser realease: रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सर्कस को लेकर छाए हुए हैं. रोहित शेट्टी की इस क्रिसमस कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म रिलीज करने वाले हैं. उम्मीद है कि हमेशा कि तरह इस बार भी उनकी फिल्म टिकट विंडो पर रिकॉर्ड कायम करेगी. हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था. जिसके बाद अब सर्कस का धमाकेदार टीजर ने लोगों के बीच खलबली मचा दी है. बता दें कि इस मल्टीस्टारर फिल्म का ट्रेलर भी जल्म ही आउट होने वाला है.
रणवीर सिंह ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म के टीजर का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. बात करें टीजर वीडियो की तो फिल्म की कहानी बेहद मजेदार है. ये कहानी उस दौर की है जब गूगल वाली दुनिया का आगाज भी नहीं हुआ था. साल 1960 के जमाने की इस कहानी में दर्शकों को अपने पुराने दिनों की याद आने वाली है. साथ ही, पूरी कोशिश की गई है कि दर्शक उस दौर का पूरा मजा भी उठा पाएं.
Read more:Facebook-Instagram को टक्कर देने आ रहा Jio का ये नया ऐप
यहां देखें सर्कस का टीजर
Ranveer Singh Film cirkus teaser realease:फिल्म में रणवीर सिंह डबल रोल में हैं. हमेशा की तरह इस बार भी उनका अतरंगी अंदाज दर्शकों के लिए एक सरप्राइज की तरह होने वाला है. टीजर देखकर उनके अनोखे किरदार का अंदाजा लगाया जा सकता है. जैसा कि आपको बताया गया कि ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है. तो रणवीर सिंह के अलावा इस फिल्म में पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस, और वरुण शर्मा भी नजर आएंगे. वहीं, कई कॉमिक किरदार भी हैं जो साइड रोल प्ले करते दिखेंगे. इसके अलावा फिल्म में अजय देवगन और दीपिका पादुकोण भी हैं. ये दोनों ही इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे.