रक्षा टीम युवतियों के मोबाइल पर इंस्टॉल कराई “अभिव्यक्ति ऐप”

Raigarh News *रायगढ़* । जिले में #पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा प्रतिदिन महिलाओं के भीड़-भाड़ क्षेत्र, गार्डन, मार्केट, मॉल एरिया में पेट्रोलिंग कर मनचले तथा असामाजिक तत्वों पर निगाह रखा जा रहा है । वहीं स्कूलों वह कॉलेज में अध्ययन कार्य बंद होने से वर्तमान में वर्कप्लेस पर कामकाजी युवतियों को महिलाओं से संबंधित अपराधों के प्रति जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है ।
इसी क्रम में दिनांक 25.05.2022 को पेट्रोलिंग दौरान रक्षा टीम द्वारा शहर के कमला नेहरू पार्क, रोज गार्डन, गणेश तालाब के पास उपस्थित महिलाओं को रक्षा टीम प्रभारी ASI मंजू मिश्रा द्वारा अभिव्यक्ति एप्स के संबंध में जानकारी देकर उसकी उपयोगिता बताई तथा युवतियों के मोबाइल पर ऐप्स इंस्टॉल कराकर अन्य युवतियों को एप्स के बारे में बताने वह इंस्टॉल कराने के संबंध में प्रेरित किया गया । इस दौरान प्रभारी एएसआई मंजू मिश्रा के साथ महिला रक्षा टीम के सदस्य साथ थे ।