रकम दुगना करने का लालच देकर ठगी करने वाले 10 व्यक्तियों पर कोतवाली में तीन प्रकरण दर्ज.
रायगढ़। (RGH NEWS )(1) ग्राम रायकेरा के कुछ ग्रामीणों की भूमि NTPC द्वारा अधिग्रहित किये जाने पर मुआवजा राशि प्राप्त हुआ था । गांव वालों को अरूण आग्रे पामगढ का तथा शीतल नायक उरबा तमनार के द्वारा बताये कि हरिश शर्मा, अभिषेक चौहान, प्रबल प्रताप सिंह यादव के प्राईवेट बैक रायगढ में काम करते है। उसमें रकम जमा कराने पर 6 साल में डबल रकम मिलेगा । उनके अनुसार गांव के कई करीब 23 व्यक्तियों ने वर्ष 2013 में रकम रायगढ शाखा में जमा कराये थे । समय पूरा होने पर रायगढ़ आकर पता किये तो शाखा बंद कर हरिश शर्मा, अभिषेक चौहान, प्रबल प्रताप सिंह यादव चारों भाग गये है ।
(2) ग्राम गीधा के ग्रामीणों को वर्ष 2011 में रायपुर के सरफराज और अजय सिदार गांव आकर बताये कि सेन्टल बैंक में ब्याज कम है 1. जावेद मेमन 2. मो जुनेद 3. मो खलीद साकिनान अनमोल टावर 171/अ/2 महात्मा फुले स्कुल के सामने वैशाली नगर नागपुर महाराष्ट के प्राइवेट बैंक अनमोल इडिया शाखा कृष्णा कम्पलेक्स जगतपुर रायगढ में है जिसमें एक साथ रूपये जमा करने पर साढे 5 साल में रकम दोगुना मिलेगा। इनके झांसे में आकर गांव का प्रौढ कुमार पटेल और सुरूति लाल लाखों रूपये जमा किये थे । कम्पनी इनके साथ धोखाधड़ी कर फरार हो गयी है ।
(3) ग्राम चपले के ग्रामीणों को वर्ष 2013 में एडीवी आरोग्य धन वर्षा चिटफंड कंपनी में अन्य बैंकों से ज्यादा ब्याज मिलेगा कहकर उनके परिचितों द्वारा बताये जाने पर गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा साढे पांच साल में रकम दोगुना करने के लिये रायगढ के इतवारी बाजार में पत्रिका समाचार कार्यालय के नीचे तल में स्थित आरोग्य धन वर्षा कंपनी के आफिस में आकर जमा किये थे । कम्पनी के 1. रघवीर सिंह राठौर अध्यक्ष एडीवी चिट फंड कंपनी मेन आफिस उज्जैन 2. जगदीश चन्द्र व्यास निवासी कराडिया आलोट जिला रतलाम म.प्र. 3. धर्मेन्द्र सिंह सोनगरा निवासी बडनगर जिला उज्जैन म.प्र. 4. राजेन्द्र सिंह सिसोदिया निवासी आलोट जिला रतलाम म.प्र. रायगढ़ शाखा बंद कर फरार हो गये है । शिकायत आवेदन पर धारा 420,34 भादंवि एवं छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम, 2000 की धारा 6 के तहत कार्यवाही की जा रही है ।