Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

युवक ने अपने ही परिवार के साथ खेला खूनी खेल, मां, पत्नी और दुधमुंहे बच्चे पर टंगिया से किया वार

CG BAALOD NEWS बालोद। जिले से खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है. शराब के नशे में चूर एक युवक ने अपने दूधमुंहे बच्चे, मां और पत्नी पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया. जिसमें युवक की मां और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि पत्नी की हालत गंभीर है. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला पुरुर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, पुरुर थाना क्षेत्र के ऊसरवारा गांव में शराब के नशे में युवक ने अपने 3 माह के दूधमुहे बालक, पत्नी और मां पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया. घटना में 3 माह दुधमुंहे बालक वैभव, माता शांति बाई निषाद उम्र लगभग 50 वर्ष की मौके पर मौत हो गई. वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जिसे धमतरी अस्पताल रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने आरोपी भवानी निषाद उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल घटना का कारण अज्ञात है.

Read more: पॉवर प्लांट से 500 टन स्पंज आयरन चोरी का मामला…

CG BAALOD NEWS मामले में एसपी जितेंद यादव ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button