यहां 6 महीने बाद फिर फूटा कोरोना ‘बम’, पहली मौत, स्कूल बंद

Covid-19 Return in China: चीन में कोरोना वायरस फिर से अपने पुराने रूप में लौटता दिख रहा है. यहां अचानक से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. बिगड़ते हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. छह महीने बाद कोरोना से ये पहली मौत हुई थी. यही नहीं संक्रमितों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. इसे देखते हुए चीनी सरकार ने कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया है. ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग और क्वारंटीन पर भी जोर दिया जा रहा है.
बीजिंग में स्कूल किए गए बंद
चीन के स्वास्थ्य विभाग ने रिवार को आधिकारिक तौर पर 87 साल के एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत की पुष्टि की. इसके अलावा बीजिंग में सोमवार को कोरोना के 962 नए केस सामने आए. इससे एक दिन पहले 621 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को बताया कि चीन में पिछले 24 घंटे में 26,824 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जो अप्रैल के बराबर हैं. खतरे को देखते हुए सरकार ने बीजिंग में कई जिलों के स्कूलों को बंद कर दिया है. यहां ऑनलाइन पढ़ाई कराने के आदेश दिए गए हैं.
मॉल और रेस्टोरेंट भी कराए बंद
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चीनी सरकार ने लोगों को एक जिले से दूसरे जिले जाने से भी रोक दिया है. सरकार के आदेश के अनुसार, बीजिंग के कई शॉपिंग मॉल को रविवार को बंद कर दिया गया, जबकि कई मॉल ने ओपनिंग टाइम में कटौती की है. इसके अलावा कई रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की सुविधा भी खत्म कर दी गई है.
वर्क फ्रॉम होम पर जोर
चाओयांग जिले के अधिकारियों ने वहां की कंपनियों को अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा बनाने के आदेश दिए हैं. कुछ पार्क और जिम भी पूरी तरह बंद करा दिए गए हैं. चीन के गुआंगजौ (Guangzhou) में रोजाना कोरोना के 8 हजार केस मिल रहे हैं. ऐसे में सरकार ने बैयुन जिले में पांच दिनों का लॉकडाउन लगा दिया है. बीजिंग में नए कोरोना प्रतिबंधों के कारण ही सोमवार को एशिया में लगभग सभी शेयर मार्केट गिर गए.