देश

मोदी मंत्रिमंडल में होगा बदलाव, इन नेताओं को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

There will be a change in the Modi cabinet soon : नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बीजेपी ने कमर कस ली है। सभी राज्यों में अपने स्तर से तैयारियां शुरू भी कर दी है। बीजेपी अपने नए प्लान के साथ लोकसभा चुनाव के रण में उतरेगी। बीजेपी ने मंगलवार को बड़ा दांव खेला है। बीजेपी ने चार राज्यों के प्रदेशाध्यक्षों को बदला है। मोदी सरकार में शामिल कई मंत्री मंगलवार को ही बीजेपी चीफ जे पी नड्डा से मिले हैं। कयास हैं कि ये मुलाकात मोदी सरकार में बदलाव को लेकर हैं।

जिस दिन बीजेपी ने 4 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले उसी दिन नड्डा से कई मंत्रियों ने भी मुलाकात की है। हालांकि, पार्टी सूत्र इस मुलाकात को मंत्रिमंडल में फेरबदल से नहीं जोड़ रहे हैं। लेकिन जिस तरीके से बीजेपी एनडीए के पुराने सहयोगियों से संपर्क साध रही है, उससे माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में मोदी सरकार में फेरबदल हो सकता है।

read more: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए , पढ़े क्या-क्या लिए गए निर्णय विस्तार से

There will be a change in the Modi cabinet soon : भाजपा के 3 मौजूदा केंद्रीय मंत्रियों और 2019 वाले पहले मंत्रिमंडल में शामिल रहे दो मंत्रियों से बात की। इसमें यह बात सामने आई कि पटना से रवि शंकर प्रसाद दोबारा मंत्री बनाए जा सकते हैं, वहीं उनके साथी सुशील मोदी को भी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव नवंबर में हैं, जबकि राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव दिसम्बर में होंगे।

Related Articles

Back to top button