Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त की राशि का करेंगे अंतरण आज….उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल होंगे जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

Raigarh News रायगढ़, 20 मई 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 21 मई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए प्रथम किश्त की राशि मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल अंतरण करेंगे। इसके साथ ही राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना के लाभांवित हितग्राहियों को भी राशि का अंतरण करेंगे। इस अवसर पर उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट रायगढ़ में पूर्वान्ह 11 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल जिला स्तरीय कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे और किसानों के खातों में प्रथम किश्त की राशि का अंतरण करेंगे।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सांसद श्रीमती गोमती साय, विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया, विधायक लैलूंगा श्री चक्रधर सिंह सिदार, विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, महापौर श्रीमती जानकी काटजू एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल होंगे।

*01 लाख 8 हजार 106 किसानों को पहली किस्त में मिलेंगे 97 करोड़ रूपए*

21 मई 2022 को राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत रायगढ़ जिले में धान उपार्जन वर्ष 2021-22 में धान विक्रय करने वाले कुल 01 लाख 8 हजार 106 किसानों को प्रथम किश्त 97 करोड़ रूपए प्रदाय की जाएगी।

Related Articles

Back to top button